नंद के आनंद भयो जर कन्हैया लाल की, मझगवां में चल रही श्री मद भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
नंद के आनंद भयो जर कन्हैया लाल की, मझगवां में चल रही श्री मद भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
कटनी/रीठी।। रीठी जनपद की ग्राम पंचायत करहैया के मझगवां गांव में इन दिनो धर्म की गंगा बह रही है। जिसमें श्रद्धालु गोते लगा रहे है। बताया गया कि मझगवां निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल के निवास पर चल रही श्री मद भागवत कथा में कल शनिवार को जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गूंज उठा। आयोध्या से पधारे कथा व्यास पंडित नीरज मिश्रा ने भगवान के प्रकट पर बिस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान रामदास अग्रवाल, राहुल, प्रहलाद, रोहित अग्रवाल, कमलेश, विकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित थे।