और जब……ट्रेक्टर में बैठ कर निर्माणाधीन वसुधा रेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर रीठी पहुंच कर किया राजस्व महाभियान की समीक्षा
और जब……ट्रेक्टर में बैठ कर निर्माणाधीन वसुधा रेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
रीठी पहुंच कर किया राजस्व महाभियान की समीक्षा
कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने रीठी तहसील कार्यालय पहुंचकर कर राजस्व महाभियान 2.0 के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदार रीठी को लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में रूचि लेकर तेजी लाने की हिदायत दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत खास तौर पर मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि पटवारी प्रकरणों का व्यक्तिगत रूचि लेकर निपटारा करें। तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रति दिन अभियान के दौरान किये गये निपटारे और प्रगति की समीक्षा करें। कलेक्टर ने नक्शा तरमीम कार्य और ई-केवाईसी कार्य में वांछित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी का औचक निरीक्षण कर साफ़ -सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पोषण पुनर्वास केंद्र का मुआयना किया। बताया गया कि वर्तमान में यहां 11 बच्चे भर्ती हैं। बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार की जानकारी लिया और भोजन कक्ष का अवलोकन किया जहाँ पर बेहतर साफ-सफाई मिलीं। कलेक्टर ने आपरेशन थियेटर, पैथालॉजी और वार्डों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी भी उपस्थित रहे। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती उपचाररत मरीज़ ग्राम टहकारी निवासी विनोद पटेल से संवाद किया। कलेक्टर ने रीठी पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया। नगर निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा से यहां के गांवों में गठित ग्राम रक्षा समितियों, आर्म्स एक्ट के प्रकरणों,बाउंड ओवर मामलों और थाना क्षेत्र में परमानेंट वारंटियों की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय के निर्देश दिये। जिस पर तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ने बताया कि उन्हें यहां पुलिस से पूरा सहयोग मिलता है। कलेक्टर ने पुलिस थाना में उपलब्ध स्टाफ की भी जानकारी ली।
और….कलेक्टर ने ट्रेक्टर की सवारी
रीठी क्षेत्र के प्रवास के दौरान कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने वसुधा नाला में जलस्तर का बहाव तेज होने की वजह से ट्रेक्टर में बैठ कर यहां खनिज प्रतिष्ठान मद से करीब 21 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन रेस्टहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां सौंदर्यीकरण और पौधारोपण कराने एवं पाथ-वे बनाने के निर्देश दिये। वसुधा रेस्ट हाउस के परिसर में ही जलग्रहण मिशन से निर्मित तालाब और बना अमृत सरोवर इसके नैसर्गिक सौंदर्य को भव्यता प्रदान करते हैं। इस मौके पर वसुधा सरपंच अयूब खान भी मौजूद रहे।