आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी कोरोना योद्धा में शामिल किया जाए

0

संतोष कुमार केवट 9109348739

अनूपपुर। ज़िले में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बिना बीमा बिना सुरक्षा के उतार दिया मैदान में ,क्लिक कोरोना सर्वे 3 के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता ,पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी आदि लोगों की ड्यूटी किल कोरोना सर्वे 3 में लगाई गई है जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को छोड़कर सरकार ने सभी को कोरोना योद्धा घोषित किया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सरकार ने किया सौतेला व्यवहार, ना सुरक्षा दिया गया ना ही बीमा दिया गया। हमारी सरकार से अपील है, शासन से अपील है कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सर्वे दल के लिए सुरक्षा किट अलग-अलग प्रदान किया जाए। जिसमें सैनिटाइजर ,मास्क ,हैंड ग्लब्स ,थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर ,दिवाल लेखन के लिए पेंट या कलर ब्रेस्ट ,सर्वे करने लिए रजिस्टर,और आनगांवड़ी कार्यकर्ताओं को दवाई, बीमार होने पर निशुल्क दिया जाए।

रिपोर्टिंग by:- अफसाना बेगम आंगनवाड़ी जिला अध्यक्ष अनूपपुर  mob:- 8839851212

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed