आप कें आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने फाड़े कपड़े. जिला कार्यालय में फेंकी कुर्सियां अन्य विधानसभा क्षेत्र में टिकिट घोषित ना करने से थे नाराज

आप कें आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने फाड़े कपड़े. जिला कार्यालय में फेंकी कुर्सियां अन्य विधानसभा क्षेत्र में टिकिट घोषित ना करने से थे नाराज
कटनी ॥ विधानसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी के द्वारा अपने 70 प्रत्याशियों की सूची जारी की है तथा शेष विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है जिसमें कटनी जिलें की मुड़वारा विधानसभा के अतिरिक्त वि.गढ,बड़वारा,बहोरीबंद में प्रत्याशियों की घोषणा अभी तक नहीं की है जबकि नामांकन फार्म भरने में मात्र 06 दिवस शेष है जिससे आम आदमी पार्टी के बड़वारा,बहोरीबंद,विजयराघवगढ़ के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है इसी बात लेकर जिला कार्यालय कटनी में बड़वारा,बहोरींबंद,विजयराघवगढ़ के कार्यकर्ता द्वारा जिला कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुये तत्काल बड़वारा,बहोरीबंद,विजयराघवगढ़ घोषित किये जाने की मांग करते रहे है और इसी बीच आप के वरिष्ठ पदाधिकारियों प्रदेश संयुक्त सचिव- अनिल सिंह सेंगर एवं लोकसभा प्रभारी-शिव प्रताप सिंह परमार द्वारा कार्यकर्ताओं से समझा-बुझाकर जिला कार्यालय में बैठकर बात करने की समझाईश दी जिस पर बड़वारा,बहोरीबंद,विजयराघवगढ़ कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय कटनी में बैठक के दौरान रोष व्यक्त कर जिला कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के ऊपर कुर्सी उछालते हुये तोड़-फोड़ की एवं प्रदेश संयुक्त सचिव अनिल सेंगर एवं लोकसभा प्रभारी शिवप्रताप सिंह के साथ छीना-छपटी कर कपड़े फाड़े तथा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कांग्रेस की गोद में बैठ गई अफवाहें क्षेत्र मे फैली हुई जिन अफवाहों को विराम लगाने हेतु प्रत्याशी घोषित किये जाने की मांग की गई है। उक्त प्रदर्शन के दौरान मोनू रजक, उमाशंकर पटेल, कुंवर सिंह रघुवंशी, आफतलाल यादव, अर्जुन कुशवाहा, बालकिशन सोनी, शुभम सिंह, बबलू मिश्रा, धरमदास सेन,दुर्गेश सिंह रघुवंशी,अजय सिंह रघुवंशी, नीलम संजीव विश्वकर्मा, अंजू सिंह, कुनाल, राजेश राय, बद्री सोनी, लक्ष्मी बाई, रेखा बाई, प्रद्युन यादव, सरला बाई, दुखिया बाई, अन्य आप सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।