खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों का फूट पड़ा गुस्सा, घंटाघर के मुख्य चौराहे पर आकर सड़क पर जाम लगाकर जमकर जताया विरोध कलेक्टर अवि प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल घंटाघर समिति में यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराकर अल्प समय के लिए बाधित हुए खाद वितरण कार्य पर जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों का फूट पड़ा गुस्सा, घंटाघर के मुख्य चौराहे पर आकर सड़क पर जाम लगाकर जमकर जताया विरोध
कलेक्टर अवि प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल घंटाघर समिति में यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराकर अल्प समय के लिए बाधित हुए खाद वितरण कार्य पर जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
कटनी । यूरिया खाद की उपलब्धता के बावजूद किसानों को आसानी से खाद नहीं मिल पा रही है। बुधवार को कटनी के दोनों कृषि सेवा केंद्र में खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। घंटाघर के मुख्य चौराहे पर आकर सड़क पर जाम लगाकर जमकर विरोध जताया। आरोप लगाया की खाद के लिए सुबह से लाइन लगाए रहते हैं लेकिन शाम तक भी खाद नहीं मिल पाती है। सूचना नागरिक आपूर्ति अधिकारी वाह तहसीलदार सहित कोतवाली थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित किसान नहीं माने। खाद लेने की जिद में अड़े रहे। अनेको किसानों ने आरोप लगाया कि किसानों के लिए आने वाली यूरिया खाद को दूसरे जिले एवं ब्लैक कर अधिक दर में बेच दिया जाता है जिससे कटनी के किसानों को खाद की किल्लत हो जाती है। यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है। जब किसान खाद लेने घंटा घर व कुठला थामे के पास कृषि सेवा केंद्र जाते हैं तो वहां खाद न होने की बात कहकर बैरंग लौटा देते हैं। मजबूरन उन्हें मुख्य मार्गों पर जाम लगाना पड़ा। बहरहाल नागरिक आपूर्ति अधिकारी से आश्वासन पर 1 घंटे बाद जाम को खुलवा दिया गया है अधिकारियों द्वारा किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा गया कि दोपहर 2:00 बजे तक खाद उपलब्ध हो जाएगी तब जाकर किसान माने और जाम खोल दिए
कार्य बाधित होने के जिम्मेदार अफसरों को नोटिस जारी
सहकारी समिति घंटाघर में कृषकों को मंगलवार को कुछ समय तक खाद नहीं मिलने के मामले को कलेक्टर अवि प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल घंटाघर समिति में यूरिया उर्वरक उपलब्ध करवाया। साथ ही अल्प समय के लिए बाधित हुए खाद वितरण कार्य के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने सहायक आयुक्त सहकारिता राजयश वर्धन कुरील और जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी को इस लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर द्वारा दोनों अधिकारियों को जारी नोटिस में कहा गया है, कि आपकी असजगता के कारण सहकारी समिति घंटाघर में कुछ समय के लिए किसानों को खाद वितरण का कार्य बाधित हुआ है। जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित हुई है। इसलिए दोनों अधिकारियों का यह कृत्य अपने पदीप कर्तव्यों के विपरीत तथा उदासीनता प्रदर्शित करता है, जो कि मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है। दोनों अधिकारियों से दो दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।