अनिल और राहुल बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार माधवनगर पुलिस ने की कार्यवाही

अनिल और राहुल बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार
माधवनगर पुलिस ने की कार्यवाही
कटनी।। माधवनगर पुलिस ने दो संदिग्धों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आगामी होली और धुरेड़ी त्योहार के दौरान अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध रूप से धारदार हथियार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर की प्रभावी कार्यवाही हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माधवनगर पुलिस ने गश्त के दौरान एसीसी रोड, फुटहा बंगला के पास अनिल उर्फ अन्नू वंशकार 21 वर्ष पिता सुखलाल वंशकार अमीरगंज माधवनगर को बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 181/25 धारा- 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द किया वही डेहरु लाइन क्षेत्र में राहुल वंशकार 26 वर्ष पिता रामश्रय वंशकार डेहरु लाइन, माधवनगर निवासी के पास बटनदार चाकू बरामद किया। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है। आरोपी के विरूद्ध अप0 क्रं0 196/25 धारा- 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द किया गया। थाना प्रभारी माधवनगर रूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस टीम ने अपनी कुशलता और सतर्कता का परिचय देते हुए इन आरोपियो को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।