महर्षि विद्या मंदिर में मनाया गया वार्षिकोत्सव

0

नन्हें-मुन्नें बच्चों ने किया सामूहिक नृत्य
शहडोल। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का
आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कमिश्नर राजीव शर्मा, अमिता चपरा अध्यक्ष राज्य महिला वित्त एवं विकास
निगम, कुमार प्रतीक पुलिस अधीक्षक की उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया।
अतिथियों को विद्यालय की प्राचार्य डॉ. भावना तिवारी ने स्मृति चिन्ह के रूप एक पौधा भेंट किया। आयोजित
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी एवं एलकेजी के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने फ्यूजन गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत
किया। कक्षा यूकेजी एवं कक्षा 1 के छोटे-छोटे बाल कलाकारों ने छोटे-छोटे बताशे पर अपनी प्रस्तुति दी। दूसरी एवं
तीसरी के नन्हें कलाकारों ने भारत विभिन्न संस्कृतियों का मिश्रित लोक नृत्य आयो रे शुभ दिन प्रस्तुत किया।
कक्षा नौवीं एवं बारहवीं की छात्राओं ने श्रीमद् भागवत गीता के श्लोकों का सस्वर पाठ प्रस्तुत किया कक्षा चार के छात्र
कलाकारों ने वैदिक थीम कृष्ण पर आधारित गीत के माध्यम से नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा नौवीं के छात्रों द्वारा
स्वामी विवेकानंद पर आधारित अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की छात्राओं ने देश भक्ति गीत
कक्षा 5 के छात्रों ने देश भक्ति नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा 6, 8 एवं कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने योग के महत्व

को प्रतिपादित करने वाले योग नृत्य की प्रस्तुति दी। कक्षा 6, 8 एवं 9 के विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर
आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 6, 8 एवं 9 के विद्यार्थियों ने भावातीत ध्यान के महत्व को बताया। कक्षा 6, 8 एवं
9 के विद्यार्थियों द्वारा पंजाब के परंपरागत भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया पर आधारित
कार्यक्रम को कक्षा 7, 8 एवं 9 के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में कोरोना बीमारी से लडऩे वाले योद्धाओं को समर्पित नृत्य की प्रस्तुति दी । कक्षा 6 एवं 8
के विद्यार्थियों ने देश भक्ति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रों ने उत्तर प्रदेश का परंपरागत लोक नृत्य हरी-
भरी धरती की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों द्वारा शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान
प्राप्त करने वाले छात्र ,छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन
विद्यालय की शिक्षिका सोमा मिश्रा एवं सोनिया भारती ने एवं आभार प्रदर्शन शिक्षिका सोमा मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed