चौरी के सीतामढ़ी में हुआ अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन

0

घुनघुटी। वन परिक्षेत्र अंतर्गत प्राकृतिक सौंदर्य स्थान सीतामढ़ी में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस अवसर पर कार्यक्रम में चौरी माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वन विभाग के द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर विजय सोनमनी, राजकुमार शर्मा के द्वारा स्कूली छात्र एवं छात्राओं को जंगल भ्रमण कराया गया तथा दोनों ट्रेनरों के द्वारा जल, जंगल और जमीन के बारे में जानकारी दी गई, वहीं उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारा जंगल सुरक्षित रहेगा तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा, जंगल में लगे पेड़-पौधों के माध्यम से हमें प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है, हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना चाहिए और उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। अनुभूति कार्यक्रम में उपस्थित ट्रेनर के द्वारा बताया गया कि पेड़-पौधे के द्वारा हम कई तरह की जीवन दायनी औषधि भी मिलती है, इसलिए हमें अपनी जंगलों की सुरक्षा करनी चाहिए, कार्यक्रम के द्वारा उपस्थित ट्रेनर के द्वारा छात्र और छात्राओं से वन के बारे में निबंध लिखने को भी कहा गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से घुनघुटी वन परिक्षेत्र के एसडीओ देवेंद्र पटेल, रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा, वैभव सिंह, डिप्टी विजय सिंह आर्मो, शराब, राधा, संगीता, चौरी सरपंच द्वारिका सिंह, बड़ाढार सरपंच परसोत्तम सिंह, जनपद सदस्य सुरेश कुमार पनिका, सचिव राम प्रसाद पनिका, सचिव रामप्रसाद पनिका सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed