गौरेला साहू समाज के अध्यक्ष नियुक्त हुए अनुपम गुप्ता।
 
                GPM -भक्त माता कर्मा के जयघोष के साथ नर्मदाखण्ड साहू समाज के तहसील इकाई की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 26/10/25 दिन रविवार को गौरेला स्थित मरहिमाता मन्दिर प्रांगण में नयी कार्यकारणी की बैठक आहूत की गई जिसमें जिला अध्यक्ष श्री रमेश साहू, जिला सचिव श्री विश्वनाथ साहू, संरक्षक श्री अशोक कुमार साहू, की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक में समाज के वरिष्ठ श्री बिसाहू लाल साहू जी ने तहसील अध्यक्ष हेतु अनुपम गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन श्री लखन साहू जी के द्वारा किया गया, जिसे सर्वसम्मति से उपस्थित समाजिक सदस्यों ने स्वीकार किया, तदुपरांत सचिव पद हेतु संरक्षक श्री अशोक साहू ने पीयूष साहू के नाम का प्रस्ताव किया जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया, उपाध्यक्ष हेतु श्री मुकेश साहू उर्फ श्यामू साहू, और महिला उपाध्यक्ष हेतु श्रीमति मीना साहू छबिलाल साहू, एवं महिला संगठन मंत्री हेतु विनोज लखन लाल साहू को सर्वसम्मति से चुना गया, शेष कार्यकारणी का गठन के अध्यक्ष लिए अध्यक्ष को सामाजिक विर्मश के बाद घोषित करना स्वीकार किया गया, उक्त सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी गई साथ ही।
इस शुभ अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी ने भी मरहिमाता मंदिर तिराहे में, माल्यर्पण कर सभी नियुक्त समाजिक सदस्यों का स्वागत किया, और समाज के काम को गति देने के लिये सुझाव और सहयोग देने की बात कही।
संगठन के इस चुनाव के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री रमेश साहू जी, उपाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी, श्री शंकर लाल साहू जी, सचिव श्री विश्वनाथ साहू जी, पूर्व गौरेला तहसील अध्यक्ष श्री कमल साहू जी, श्री अशोक साहू जी, शंकर लाल साहू जी, श्री बिसाहू लाल साहू जी, श्री बद्री प्रसाद साहू जी, श्री काशी साहू जी, श्री कपूर चंद साहू जी, श्री खूबचंद साहू जी श्री मुकेश साहू जी, (श्यामू), श्री पीयूष साहू जी, श्री शरद साहू जी ,श्री लखन साहू जी ,श्री मुकेश साहू जी, श्री सुनील साहू जी ,श्री आशुतोष साहू जी, श्री राजेश साहू जी,श्री आशु साहू जी एवं समाज के वरिष्ठ सम्माननीय जनों का गरिमा मय उपस्थित के बीच यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अंत मे समाज के जिला अध्यक्ष श्री रमेश साहू जी के द्वारा समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी को आगे आ कर काम करने के लिए कहा, और अंत मे आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष कमल साहू के द्वारा किया गया।
 
                                                                    
                                                                    
                                                                    
                                         
                                         
                                         
                                        