अनूपपुर नगर पालिका द्वारा बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया
गिरीश राठौड़
अनूपपुर/ 21मई दिन मंगलवार को नगर पालिका अनूपपुर द्वारा मुख्य नगर पालिका अनूपपुर अधिकारी अनूपपुर श्रीमती शिवांगी सिंह बघेल,तहसीलदार गिरजा शंकर शर्मा के नेतृत्व में अनूपपुर बाजार क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त अभियान जोर-जोर से चलाया गया,
रोड में फैलाकर दुकान लगाने पर की गई कार्यवाही
नगर पालिका बाजार क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत कोतवाली अनूपपुर चौराहा से रेलवे स्टेशन तक में रोड एवं आदर्श मार्ग, सब्जी मंडी, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में दुकानदारों द्वारा अपने अपने दुकान से बढ़ाकर रोड पर सामान फैलाकर लगाने के विरोध कार्यवाही करते हुए लोगों को चालान किया गया। साथ ही दुकानों के सामने ऊपर लगे सेट जो बढ़ाकर लगाए गए थे उन्हें भी हटवाया गया और जिन दुकानदारों ने नहीं हटाया नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा हटाकर जप्त किया गया । मस्जिद मोहल्ला, एवं सब्जी मंडी में खुले में मांस मछली बेचने वालों की दुकान बंद कराई गई एवं उन्हें हिदायत दी गई कि वह खुले में मांस मछली मटन आदि, का विक्रय ना करें । अगर ऐसा करते पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी
अतिक्रमण मुक्त के बाद बाजार की रोड चौड़ी दिखने लगी
अनूपपुर बाजार अतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद कोतवाली चौराहे से रेलवे स्टेशन चौराहे तक मुख्य बाजार मार्ग की रोड चौढी एवं साफ दिखने लगी जिसको देखकर नगर के नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा अभियान बीच-बीच में चलते रहना चाहिए जिससे मुख्य बाजार का मार्ग ऐसा साफ दिखता रहे
अभियान में यह रहे मौजूद
अतिक्रमण हटाओ अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शिवांगी सिंह बघेल, तहसीलदार गिरजा शंकर शर्मा ,अनूपपुर कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन,उप निरीक्षक संजय खालको ,
प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर,प्रधान आरक्षक शेख रशीद, डीएन मिश्रा, महेश नापित, गौरव सिंह,गजाला परवीन,राकेश पांडे ,बृजेश मिश्रा , नगर पालिका विद्युत विभाग से शिवप्रसाद अवस्थी ,सोहन ,कमलेश, नगर पालिका स्वच्छता अभियान टीम मौजूद रहे
इनका कहना है
अनूपपुर बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई खुले में मांस, मछली, मटन बेचने वालों की दुकान बंद कराई गई है एवं उन्हें हिदायत दी गई है यह खुले में मांस मछली का विक्रय ना करें