अनूपपुर वन स्टॉप सेंटर को मिला आईएसओ प्रमाणन
विक्रांत तिवारी
अनूपपुर । महिलाओं की देखभाल, समस्यायों के सम्बंध में काउन्सलिंग, विपत्तिग्रस्त महिलाओं को आश्रय एवं कानूनी सेवाओं का निःशुल्क प्रदाय अनूपपुर वन स्टॉप सेंटर द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते तथा सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मंजुशा शर्मा के नेतृत्व में ओएससी में अब तक 189 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा चुका है। इनमें महिला हेल्पलाइन (1090, 181) से 55 एवं अन्य माध्यमों से 134 प्रकरण प्राप्त हुए। वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) अनूपपुर को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। उक्त उपलब्धि पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले की सराहना की है एवं कार्य में ऐसी ही उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए कहा है।