प्रशासनिक सहयोग से अनूपपुर युवाओं ने बचाई एक मासूम गाय के बछड़े की जान

(सत्यम पाण्डेय )
अनूपपुर |मंगलवार को लगभग 1:00 बजे रात में एक गाय का बछड़ा इंदिरा तिराहे के पास नाली में जा गिरा था जिसे देख अनूपपुर युवाओं तथा sdm जैतहरी विजय डहेरिया ने उसे नाली से निकाला तथा उसके आहार की व्यवस्था की पशु चिकित्सक को बुला कर उसे इंजेक्शन दवाई दिलवाया गया नाली में गिर जाने के कारण गाय के बछड़े के आधे शरीर में डामन चिपक चुका था जिसे दूसरे दिन सुबह अनूपपुर कोतवाली के पुलिस कर्मियों के सहयोग से डामर निकाला गया
अंततः सब के सहयोग से बछड़ा अब खड़ा होकर दौड़ रहा है
इस पुण्य काम मे जैतहरी एसडीएम विजय डहेरिया पुलिस प्रधानरक्षक राजेश तिवारी ,आरक्षक टांडिया , शेफाली चतुर्वेदी अनुपपुर निवासी प्रदीप मिश्रा ,राहुल सिंह चंदेल, प्रियम शुक्ला, सत्यम पांडे ,पुनीत गौतम, शिवांशु यदुवंशी, आकाश तिवारी, प्रांजल यदुवंशी ,शिवांशु सोनी, आदि जनो का सहयोग मिला