अनूपपुर की बेटी पुष्पा पटेल को इंडिया बॉलीवुड अवार्ड 2025 से नवाज़ा गया
गिरीश राठौर
भोपाल के भव्य समारोह में मिला राष्ट्रीय सम्मान, जिले का नाम रोशन
अनूपपुर/ अनूपपुर जिले की समाजसेविका पुष्पा पटेल ने राष्ट्रीय मंच पर जिले का परचम लहराया है। भोपाल में इम्पा फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडिया बॉलीवुड अवार्ड 2025 के भव्य समारोह में उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

देशभर से आए फिल्मी सितारों, कलाकारों और समाजसेवियों से सजे इस आयोजन में जब पुष्पा पटेल का नाम पुकारा गया, तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पुष्पा पटेल मंच पर पहुँचीं और सम्मान ग्रहण करते हुए अपने जिले व समाज का गौरव बढ़ाया।

सम्मान पाकर भावुक हुईं पुष्पा पटेल ने कहा – “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे अनूपपुर जिले का है। यह पुरस्कार मुझे और अधिक संकल्प के साथ समाज की सेवा करने की प्रेरणा देगा। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं जरूरतमंदों तक हर संभव सहायता पहुँचा सकूँ।”
पुष्पा पटेल लंबे समय से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और निर्धन परिवारों की मदद जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उनके प्रयासों से न केवल अनेक परिवारों को संबल मिला है, बल्कि महिलाओं और युवाओं में आत्मनिर्भरता की नई सोच भी विकसित हुई है।
अनूपपुर जैसे छोटे जिले की समाजसेविका का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। जिलेभर में इस उपलब्धि की चर्चा है और लोगों ने पुष्पा पटेल को हार्दिक बधाई दी है।
समारोह में फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों सहित सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पा पटेल के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणा बताया।
इंडिया बॉलीवुड अवार्ड 2025 के इस मंच ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि निःस्वार्थ सेवा और सामाजिक समर्पण की चमक, फिल्मी सितारों की रोशनी से कहीं अधिक उज्ज्वल है। पुष्पा पटेल का यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि अनूपपुर की मिट्टी का गौरव भी है।