डामर रोड, विद्युत ट्रांस्फार्मर एवं विद्युत लाईन के नीचे होलिका दहन न करनें की अपील – निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे।
डामर रोड, विद्युत ट्रांस्फार्मर एवं विद्युत लाईन के नीचे होलिका दहन न करनें की अपील – निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे।
कटनी – निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने होलिका दहन पर्व पर नगर की सार्वजनिक डामर रोड क्षतिग्रस्त न होवें इस हेतु नगर के विभिन्न स्थलों पर जहां होलिका दहन हेतु लकड़ी या कंडे एकत्रित हैं पर मिट्टी डलवाकर ही होलिका दहन कराये जाने, ऐसे स्थल जहां होलिका के उपर विद्युत ट्रांस्फार्मर, विद्युत तार लाइन है उक्त स्थलों के पास सुरक्षा की दृष्टि से होलिका दहन न किये जाने तथा धुरेडी के दिन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दोपहर को अतिरिक्त पेयजल सप्लाई की व्यवस्था कराये जानें के निर्देश प्रदान किए गए। निगमायुक्त श्री धाकरे ने नगर की समस्त होलिका दहन समिति के सदस्यों से सुगम यातायात व सडकों की सुरक्षा तथा अनहोनी को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक मार्गो, विद्युत पोल अथवा ट्रांसफार्मर के नीचे होलिका दहन न करने होलिका दहन के लिये एकत्रित ज्वलन सामग्री के नीचे आवश्यक रूप से मिट्टी डलवाकर ही होलिका दहन करें, जिससे सड़क को क्षति न हो पावे। निगमायुक्त श्री धाकरे ने होलिका दहन के दिन आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था कराने, होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका दहन स्थल से राख को हटवाते हुये आवश्यक रूप से सफाई कराये जाने तथा प्रत्येक मार्ग में विशेष सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करानें के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए है।