अपर जिला मजिस्ट्रेट बाणगंगा के मेला अधिकारी नियुक्त

(शम्भू यादव) -9826550631
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने 14 जनवरी से 18 जनवरी तक मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बाणगंगा मैदान में आयोजित मेला हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा को मेला अधिकारी नियुक्त किया है तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा एवं तहसीलदार सोहागपुर लवकुश प्रसाद शुक्ला को सहायक मेला अधिकारी के रूप में कार्य संपादित करेंगे।