संतगुरु कबीर नशा मुक्ति केंद्र एवं वृद्धा मानव सेवा समिति के तत्वाधान में सदस्यों को नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र सौंपा गया

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर- डोला राजनगर क्षेत्र के अंतर्गत संतगुरू कबीर नशा मुक्ति केंद्र एवं मानव सेवा समिति संत कबीरनगर (झिरिया टोला तिराहा) ग्राम पंचायत रेऊदा के आश्रम में कार्यकर्ताओं सदस्यों एवं बाहर से आए हुए विशिष्ट अतिथियों का सम्मेलन हुआ। जिसमें इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश राज्य की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रंभादेवी चौधरी प्रदेश महासचिव चौधरी अवधलाल प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमन लाल केवट प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहनदास चौधरी प्रदेश सहायक सचिव रोहनदास चौधरी संयोजक सदस्य मोहन सिंह संयोजक सदस्य प्रभारी राजेश कुमार शर्मा तथा छत्तीसगढ़ से पधारे विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद्र इंद्रजीत सिंह सुधाकर कुर्रे संगीता सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में संत कबीरनगर में कार्यक्रम हुआ।
थाना प्रभारी द्वारा समिति में जुड़े सदस्य व कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामनगर आर.के.सोनी द्वारा संतगुरु कबीर नशा मुक्ति केंद्र एवं वृद्धा मानव सेवा समिति में जुड़े हुए सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि आर.के. सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह ऐसी संस्था है जो छोटे से ग्राम से प्रारंभ होकर नशा मुक्ति अभियान चलाकर तथा वृद्ध लोगों की सेवा करने के लिए आगे आई है। मुझे आशा है कि यह समिति आगे और भी नाम रोशन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष रंभा देवी चौधरी ने बताया कि नशा मुक्ति समाज की स्थापना एवं वृद्ध,असहाय, विकलांग मानव की सेवा ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। कार्यक्रम में मंच का संचालन पी एन त्यागी द्वारा किया गया कार्यक्रम में संत गुरु कबीर नशा मुक्ति केंद्र एवं वृद्ध मानव सेवा समिति के सदस्यों में मोना सिंह, प्रियंका सिंह, सुप्रिया दास, सुशीला दास, भुनेश्वर सिंह, राजू राज, उपस्थित रहे।