अमरकंटक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो नए चिकित्सकों की नियुक्ति

गिरीश राठौड़
अमरकंटक – मां नर्मदा की पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित न्यू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो नए चिकित्सकों की नियुक्ति से स्थानीय नागरिकों में नई उम्मीदें जागी हैं। लंबे समय से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रतीक्षा कर रहे नगरवासियों के लिए यह राहत की खबर है।डॉ बिपिन राजपूत एवं डॉ सुनील सिंह की पदस्थापना हाल ही में की गई है। जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्थाएं पूरी नहीं हो जातीं, तब तक ये दोनों डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ रानू प्रताप सारीवान ने जानकारी दी कि दोनों चिकित्सकों ने अपनी जॉइनिंग कर ली है।इस पहल से अब केवल गंभीर मरीजों को ही बाहर रेफर किया जाएगा और सामान्य से लेकर मध्यम श्रेणी के केस यहीं उपचारित किए जा सकेंगे। विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति से इलाज की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।स्थानीय लोग आशा कर रहे हैं कि यह स्वास्थ्य केंद्र अब केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आम नागरिकों और पर्यटकों दोनों के लिए एक सशक्त स्वास्थ्य सेवा केंद्र साबित होगा।