प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में नई पहल विशेष शिविर में 17 हितग्राहियों को एक साथ सौंपे गए स्वीकृति पत्र इच्छुक पात्रों से निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 63 में संपर्क करने की अपील
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में नई पहल विशेष शिविर में 17 हितग्राहियों को एक साथ सौंपे गए स्वीकृति पत्र
इच्छुक पात्रों से निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 63 में संपर्क करने की अपील
कटनी।। रेहड़ी-पटरी और छोटे फेरी-विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर विगत दिवस इंडियन बैंक में विशेष ऋण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 17 हितग्राहियों के लोन प्रकरण स्वीकृत कर उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। योजना प्रभारी एवं एनयूएलएम शाखा के सिटी मिशन मैनेजर यश रजक ने बताया कि शिविर में प्राप्त आवेदनों की दस्तावेजी जांच और सत्यापन के उपरांत पात्र हितग्राहियों को बिना गारंटी वाले कार्यशील पूंजी ऋण के लिए स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य छोटे विक्रेताओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करना है ताकि वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को डिजिटल भुगतान, समय पर पुनर्भुगतान पर मिलने वाले प्रोत्साहन समेत योजना से जुड़े अन्य लाभों की जानकारी भी दी गई। सिटी मिशन मैनेजर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के शेष पात्र पथ-विक्रेताओं से आग्रह किया गया है कि 15 हजार रुपए के प्रथम चरण के ऋण हेतु तथा प्रथम चरण की राशि चुका चुके हितग्राही 25 हजार और 50 हजार रुपए तक के ऋण के लिए अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 63 में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करें। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुँचाने के लिए आगामी दिनों में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे।