मनमानी प्राचार्य की और कार्यवाही शिक्षक के ऊपर

0

Shrisitaram patel – 9977922638 म

मनमानी प्राचार्य की और कार्यवाही शिक्षक के ऊपर

प्राचार्य पर तानाशाही और अनियमिता की शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास

जनजातीय कार्य विभाग का कारनामा, प्राचार्य को नोटिस, शिक्षक हुआ अटैच

मामला मनमाने ढंग से खुल रहा शासकीय हाई स्कूल धिरौल का

अनूपपुर। जनजातीय कार्य विभाग की कार्यप्रणाली वर्षाे से विवादों से घिरा रहा है, ऐसा कोई वर्ष नही होता कि खबरो से बाहर रहा हो। लगातार विद्यालय से लेकर सहायक आयुक्त की कुर्सी के लिए कार्यालय में तालाबंदी जैसी कारनामें भी हो चुके है, उसके बावजूद भी लापरवाही थमने का नाम नही ले रहा है। एक बार शासकीय हाई स्कूल धिरौल में हुए घटनाक्रम में प्राचार्य को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है तो वही शिक्षक को आपसी विवाद बताकर अन्य विद्यालय में अटैच कर दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने फिर कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

यह था मामला

बीते दिनो शासकीय हाई स्कूल धिरौल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य श्रीमती संध्या पांडेय का मनमाना रवैये के कारण 3 बजे तक विद्यालय में ताला लटकता रहा। विद्यालय के कर्मचारी घंटो बाहर खडे थे। प्राचार्य और भृत्य के न होने से घंटो तक विद्यालय के अन्य शिक्षक गेट के बाहर विद्यालय खुलने का इंतजार करते रहे, अन्य शिक्षकों की शिकायत पर सहायक आयुक्त ने टीम बनाकर निरीक्षक के लिए शासकीय हाई स्कूल धिरौल भेजा गया, जहां प्राचार्य की लापरवाही पर पंचानाम तैयार करते हुए उच्चाधिकारियों को टीम ने भेज दिया था।

एसी ने यह दिया आदेश

प्रभारी सहायक आयुक्त अशोक शर्मा के द्वारा पत्र तो जारी कर दिया गया, लेकिन सहायक आयुक्त से जैसे पद पर बैठक उन्होने अपै्रल की घटना को जुलाई में बता दिया। पत्र में उल्लेख किया कि शासकीय हाईस्कूल धिरौल में दिनांक- 27.07.2024 को ताला बंद होने की प्राप्त शिकायत की जांच संकुल प्राचार्य शा.उ.मा.वि.पटनाकला विकासखण्ड जैतहरी से कराई गई। संकुल प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन दिनांक 27.04.2024 में संलग्न मौका पंचनामा एवं ग्रामीणों के कथन, मौके पर उपस्थित शिक्षकों के कथन एवं संकुल प्राचार्य का अभिमत के आधार पर उक्त विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती संध्या पाण्डेय एवं योगेन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक के बीच आपसी विवाद की स्थिति कई महीनो से बनी हुई है, जिससे विद्यालय संचालन एवं छात्र-छात्राओ के अध्यापन एवं शिक्षण में प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। अत: विवाद की स्थिति को देखते हुये विद्यालय की गरिमा एवं व्यवस्था सुधार हेतु संकुल प्राचार्य के प्रस्ताव / अभिमत के आधार पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय डोगराटोला में छात्र संख्या 115 होने के कारण योगेन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक, (प्रयोगशाला सहायक) शासकीय हाईस्कूल घिरौल को संकुल केन्द्र शा.उ.मा.वि.पटनाकला अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय डोगराटोला में शैक्षणिक कार्य किये जाने हेतु कार्यादेशित किया जाता है। योगेन्द्र सिंह का वेतनभत्तों का भुगतान कार्यादेशित संस्था से प्राप्त उपस्थिति के आधार पर मूल पदस्थ संस्था से पूर्ववत होता रहेगा।

संदेह के घेरे में कार्यवाही

ग्रामीणों के द्वारा लगातार प्राचार्य की तानाशाही, मनमानी और अनियमितता की शिकायत कलेक्टर व सहायक आयुक्त के समक्ष करते हुए बताया कि लगभग 2 वर्षो से प्राचार्य के कारण विद्यालय में असमय ताला बंद रहता है वही परीक्षा परिणाम महज 30 प्रतिशत पर पहुंच गया है। लेकिन सहायक आयुक्त ने प्राचार्य और शिक्षक के बीच आपसी विवाद का कारण मानते हुए शिक्षक को ही अन्य विद्यालय में भेज दिया और आचार संहित का पालन करते हुए प्राचार्य को महज नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जबकि विद्यालय 30 अपै्रल तक ही खुलेगा, 1 मई से सभी विद्यालयों में छुट्टी घोषित हो जायेगी, महज दो दिनो के लिए शिक्षक पर कार्यवाही कर अन्य विद्यालय में भेजना जनजातीय कार्यवाही की कार्यवाही पर ही प्रश्न उठता है।

इनका कहना है

प्राचार्य और शिक्षक का आपसी विवाद चल रहा था, आदर्श आचरण संहित के पालन में प्राचार्य को नोटिस दिया गया और शिक्षक को अन्य विद्यालय में संलग्र किया गया है, आगे विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी देखा जायेगा, अगर नियमानुसार नही है तो प्राचार्य पर भी कार्यवाही की जावेगी।

अशोक शर्मा, प्रभारी सहायक आयुक्त

जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed