सहकारी समिति रसेड़ा में धान खरीदी की व्यवस्था में तेजी, किसानों की सुविधा का रखा जा रहा ध्यान
(संतोष टंडन)
बलौदा बाजार। जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रसेड़ा के धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी प्रक्रिया तेज हो गई है। यहां के व्यवस्थापक ने किसानों को परेशानी से बचाने के लिए मुरूम गिरवाकर जेसीबी से बराबर करवाने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्थाएं विशेष रूप से पूरी करवा रहे हैं वहीं केंद्र में दर्जनों मजदूर लगाकर उबड़ खाबड़ जमीन और कचरो को फेंक कर साफ-सुथरा किया जा रहा है। ज्ञात हो की धान खरीद केंद्र में बरसात के कारण जमीन काफी ऊपर नीचे हो गया था, जिसमें से किसानों को फसल लेकर आने में भारी तकलीफ होती थी और गाड़ी फिसलने के साथ-साथ धान का नुकसान भी बहुत होता था इन सब चीजों को दुरुस्त करने के लिए व्यवस्थापक केंद्र प्रभारी सुखलाल ने अच्छी पहल की है। इसके अलावा सभी किसानों को सही बरदाना समय पर मिल सके इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है, धान खरीदी केंद्र में किसानों को मोटे धान का अलग और पतले धान का अलग मूल्य मिलना है लेकिन अंतिम भुगतान उनको 3100 के हिसाब से ही होना है। रसेडा धान खरीदी केंद्र में 6 गांव का केंद्र बनाया गया है जिसमें रसेडा , रशेडी, मेड, खपरी, सोनासीह, बोईडीह के लगभग 1170 किसानों से धान खरीदी होनी है। इसके अलावा प्रति ग्राम पंचायत के लोगों को अलग-अलग दिन का समय दिया गया है जिससे अफरा तफरी का माहौल निर्मित ना हो, और सभी किसान व्यवस्थित रूप से अपना धान बेच सकें । किसानों की जानकारी के लिए विशेष रूप से समिति के दीवारों में समर्थन मूल्य धान खरीदी, वह अन्य प्रकार के नियम कार्य कानून और सुख सुविधाओं को फ्लेक्सी के माध्यम से दर्शाया गया है। साथ ही शासन के निर्देशानुसार धान एफ, ए , क्यू,हेतु निर्धारित मापदंड को ध्यान में रखकर खरीदी किया जा रहा है ताकि गुणवत्ता बनी रहे । इसके अलावा मौसम को देखते हुए केंद्र में धान के बोरों को ऊंचे स्थान पर रखकर तारपोलिन की व्यवस्था भी की गई है, ताकि मौसम खराब होने पर अनाज का सुरक्षा भी की जा सके। इसके आलावा किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्थाओं से लेकर अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है जिससे किसान काफी खुश नज़र आ रहे है।