मिनी ब्राज़ील विचारपुर में जर्मन कोच का आगमन, खिलाड़ियों में नई ऊर्जा

0
शहडोल।फुटबॉल संस्कृति के लिए देशभर में पहचान बना चुका ग्राम विचारपुर, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिनी ब्राज़ील के नाम से दो बार संबोधित कर चुके हैं, रविवार को एक बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजन का केंद्र बना। जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब FC Ingolstadt 04 के अनुभवी कोच डाइटमार बीयर्सडॉर्फ विचारपुर पहुंचे। यह कार्यक्रम संभागीय मुख्यालय शहडोल के सहयोग से आयोजित किया गया।
सुबह विचारपुर फुटबॉल मैदान में कोच का स्वागत पारंपरिक और गरिमामय तरीके से किया गया। कार्यक्रम में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कोच को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मैदान पर बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी और स्थानीय कोच मौजूद रहे। खिलाड़ियों में उत्साह इतना था कि कोच के आगमन पर तालियों की गूंज रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
कोच बीयर्सडॉर्फ ने मैदान पर खिलाड़ियों की तकनीक, पासिंग, फिटनेस और गेम सेंस का करीब से निरीक्षण किया। उन्होंने कई खिलाड़ियों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी कमियों और strengths पर मार्गदर्शन दिया। कोच ने कहा-विचारपुर के बच्चों में जन्मजात प्रतिभा है। यदि इन्हें लगातार प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाएँ मिलें, तो यह गांव बड़ी उपलब्धियां दे सकता है।
कुछ माह पहले जर्मनी जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विचारपुर के पाँच बच्चों ने भी कोच से मुलाकात की। उन्हें दोबारा देखकर कोच ने उनके कौशल में आए बदलाव को सराहा और उनके उत्साह की प्रशंसा की।
कोच ने गांव में उपलब्ध खेल सुविधाओं, मैदान की मिट्टी, संसाधनों और प्रशिक्षण के स्तर का भी अध्ययन किया। उन्होंने कहा विचारपुर में फुटबॉल एक जुनून की तरह है। जरुरत सिर्फ तकनीकी ट्रेनिंग, वैज्ञानिक फिटनेस और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की है।
कार्यक्रम के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कोच बीयर्सडॉर्फ ने भारत में फुटबॉल की बढ़ती संभावनाओं पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा भारत खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल की नई ताकत उभर रही है। विचारपुर स्पोर्ट्स डेवलपमेंट का उत्कृष्ट मॉडल बन सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में और बच्चों को जर्मनी में प्रशिक्षण देने की संभावनाओं पर चर्चा जारी है।स्थानीय कोचों ने बताया कि विचारपुर में अब उन्नत प्रशिक्षण शिविर, फिटनेस कैंप और एक मॉडल फुटबॉल सेंटर की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। कोच बीयर्सडॉर्फ ने आश्वासन दिया मैं आगे भी विचारपुर के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देता रहूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed