जयप्रकाश वार्ड में 11.69 लाख रुपए की लागत से होगा डामरीकरण कार्य

जयप्रकाश वार्ड में 11.69 लाख रुपए की लागत से होगा डामरीकरण कार्य
कटनी। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में नगर को एक और महत्वपूर्ण पहल की गई। जयप्रकाश वार्ड के अंतर्गत साजन सचदेवा, अग्रहरी गली एवं साईं मंदिर के पास 11.69 लाख रुपए की लागत से कराए जाने वाले सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य एवं निगम पार्षदों एवं स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में आदर्श कालोनी स्थित शिव मंदिर में संपन्न हुआ। डामरीकरण कार्य के पूर्ण होने से नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित विशिष्ट नागरिकों की मौजूदगी रही।