विधानसभा निर्वाचन-2023:- कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस दल-बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च
विधानसभा निर्वाचन-2023:- कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस दल-बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च
कटनी – विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करानें तथा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की उपस्थिति में स्लीमनाबाद स्थित एसडीओपी कार्यालय से मेन बाजार होते हुए बहोरीबंद रोड से पान उमरिया तिराहा तक पुलिस विभाग के दल-बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस दौरान स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर आगामी 17 नवंबर को आयोजित होने वाले मतदान के दौरान बिना किसी भय और डर के नैतिक मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी अखिलेश गौर के साथ -साथ प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस दल-बल के जवान मौजूद रहे। इसके पूर्व कलेक्टर और एस.पी ने तिगवां मंदिर परिसर में ग्रामीणों को मतदन की शपथ दिलाई।