CISF के 62 जवान की उपस्थित मे हुआ विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण
CISF के 62 जवान की उपस्थित मे हुआ विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण
कटनी ॥ अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं मनोज केडिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में श्रीमती संध्या राजपूत रक्षित निरीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागृह में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 से संबंधित चुनाव प्रशिक्षण CISF के बल को प्रदाय किया गया । प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की विधानसभावार क्षेत्र की जानकारी दी गई एवं कलेक्ट्रेट के प्रशिक्षण शाखा से आये मास्टर ट्रेनर की टीम आलोक बारी, एनपी.गुप्ता, राकेश बारी द्वारा चुनाव से सम्बंधी आदर्श आचार संहिता, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, एफएसटी, एसएसटी का प्रशिक्षण प्रदाय किया। उपरोक्त प्रशिक्षण में सीआईएसएफ के 62 जवान उपस्थित रहे हैं।