ग्राम पंचायतों पर भारी जनपद का सहायक लेखाधिकारी

विधायक सहित जनप्रनिधिनियों ने कलेक्टर से की सहायक लेखाधिकारी को हटाने की मांग
शहडोल। जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार में सहायक लेखाधिकारी मनरेगा के पद पर पदस्थ श्रवण कुमार त्रिपाठी कई वर्षाे से जनपद में पदस्थ हैं। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मनीषा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपे शिकायत में उल्लेख किया कि श्री त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र में चल रहे हितग्राही मूलक कार्याे में हितग्राहियों पर दबाव बनाकर बिना कमीशन लिये किसी का कार्य प्रारंभ नहीं होने दिया जाता है। साथ ही रोजगार गारंटी के कार्याे में भारी भरकम कमीशन लिये जाने की शिकायत भी प्राप्त हो रही है।
मनमानी पूर्ण कर रहे कार्य
विधायक ने पत्र में उल्लेख किया कि श्री त्रिपाठी एक ही जनपद में पदस्थ होने के कारण ग्राम पंचायतों में दबदबा बना लिया है, इनके द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र से लगातार इनकी शिकायतें प्राप्त हो रही है, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रवण त्रिपाठी को जनपद से हटाकर किसी अन्य की पदस्थापना कराये जाने की मांग की है। विधायक ने कलेक्टर से मांग की है कि श्रवण त्रिपाठी सहायक लेखाधिकारी मनरेगा को हटाकर किसी अन्य अधिकारी की पदस्थापना की जाये।