व्हाटसएप ग्रुप मे प्रथम प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी पर सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) निलंबित, पुलिस अधीक्षक ने विभागीय जांच संस्थापित की , कांग्रेस नें किया था विरोध

0

व्हाटसएप ग्रुप मे प्रथम प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी पर सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) निलंबित, पुलिस अधीक्षक ने विभागीय जांच संस्थापित की , कांग्रेस नें किया था विरोध

 

कटनी। सोशल मीडिया में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) विजय गिरी को भारी पड़ गई। कांग्रेस के विरोध के बाद पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को निलंबित कर जांच शुरू करा दी है। इस संबन्ध मे युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनु दीक्षित ने जानकारी मे बताया कि बड़वारा थाना में पदस्थ कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) विजय गिरी व्हाटसएप ग्रुप में प्रथम प्रधानमंत्री पं.नेहरू के प्रति अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट कर दी। कार्यवाहक एएसआई द्वारा की गई पोस्ट के वायरल होते ही विरोध भी शुरू हो गया। हालांकि बाद में एएसआई विजय गिरी ने पोस्ट का डिलीट भी कर दिया लेकिन तीर तो कमान से निकल ही चुका था। कार्यवाहक एएसआई द्वारा की गई पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने वरिष्ठ अधिकारियों विरोध दर्ज कराया। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक विजय गिरी को निलंबित कर विभागीय जांच संस्थापित कर दी। बताया गया है कि बड़वारा क्षेत्र में बिजली संबंधी शिकायतों के लिए एक व्हाटसएप ग्रुप बना है। जिसमें विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी जुड़े हैं। कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक द्वारा इसी ग्रुप में अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट कर दी थी। बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक के निलंबन एवं जांच शुरू होने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed