अनूपपुर। जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया, इस संदर्भ में मिली शिकायत के बाद कोतमा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506 व 34 के तहत अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है, इस संदर्भ में पुलिस के समक्ष जो शिकायत दी गई है, उसके अनुसार अवनीश पाण्डेय पिता कृष्ण कुमार पाण्डेय निवासी गोविंदा कालरी रात करीब 1 बजे के आस-पास विकास नगर वार्ड नंबर 09 के समीप से निकल रहे थे,
इसी दौरान अज्ञात युवक जो इंडिका कार में वहां खड़ा था, उसने अवनीश को रूका कर विधायक से मिलने की बात कही, इसी दौरान विधायक सुनील सराफ अपने वाहन से वहां पहुंचे, अवनीश ने विधायक से कथित युवक के द्वारा कही गई बातें कहीं, विधायक ने अवनीश के साथ उस युवक को भी स्थानीय समझकर अपने साथ चर्चा के लिए बैठा लिया, उक्त युवक खुद को ग्राम केल्हौरी का और नाम अरूण बता रहा था, जब विधायक गाड़ी चलाने लगे तो, कथित युवक ने विधायक का पीछे से गला दबा दिया और मारने का प्रयास किया। इसी दौरान विधायक ने गाड़ी रोक दी और गाड़ी से नीचे उतर आये, तीनों के गाड़ी से उतरने के बाद पुलिस को फोन लगाने के लिए मोबाइल निकाला तो, कथित युवक उन पर झपट पड़ा और धक्का दे दिया, इसी दौरान उसकी इंडिका गाड़ी क्रमांक 0907 वहां पहुंच गई, लड़का उसमें बैठकर वहां से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है।