गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की थाना मे ली हाजरी
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241215-WA0043-1024x462.jpg)
गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की थाना मे ली हाजरी
कटनी।। अरविन्द कुमार चौबे थाना प्रभारी कैमोर एवं स्टाफ ने थाना के गुण्डा बदमाशों को थाना कैमोर में उपस्थित कर बदमाशों के अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखते हुये बदमाशों के आय-व्यय,बदमाश के निवास,आजीविका के संशाधनों, बदमाश के साथियों,बदमाश के पूर्व के अपराधों एवं वर्तमान कार्यप्रणाली की जानकारी लेकर किसी भी प्रकार के संज्ञेय/असंज्ञेय अपराधों से दूर रहने तथा बदमाशों को अपने कार्यप्रणालियों में सुधार कर अच्छे से जीवन-यापन करने की शख्त हिदायत दी गई।