अनूपपुर। आज 2 मार्च को कलेक्टर एवं पदेन उप सचिव म.प्र. शासन राजस्व विभाग अनूपपुर ने समरार जलाशय योजना के तहत नहर निर्माण कार्य हेतु ग्राम बोदा, खुर्षी की जमीन के अधिग्रहण के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अनूपपुर को भूमि के संबंध में शक्तियों को प्रयोग करने के लिए प्राधिकृत किया