सडक़ पर बेलगाम दौड़ रही ऑटो

0

ठूंस-ठूंस कर भरें जा रहे बच्चे, नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
मानपुर। नगर परिषद में धड़ल्ले से नियमों को ताक पर रख कर ऑटो, मैजिक एवं पिकअप वाहनों का संचालन किया
जा रहा है, यहाँ तक की स्कूली बसों में भी ठूंस ठूंस कर बच्चे बैठाए जाते हैं, चालक की मनमानी व बदसलूकी से यात्री
परेशान होते रहते हैं। ऑटो, मैजिक एवं पिकअप चालको के द्वारा सवारियों से मनमाने रेट पर अभद्र तरीके से
किराया वसूल किया जाता हैं यात्रा करने वाले यात्रियों को ऑटो, मैजिक एवं पिकअप के अंदर ठूंस ठूंस कर बैठाया
जाता है, यहाँ तक कई वाहनों में यात्रियों को बाहर लटका कर ले जाया जाता है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों
का सामना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, समय का फायदा उठाकर
ऑटो, मैजिक एवं पिकअप संचालक कमाई के लिए भेड़-बकरी की तरह ठूंस-ठूंस कर सवारी भरते हैं, जबकि परिवहन
विभाग के नियम अनुसार ओवरलोड सवारी बैठाना गैर कानूनी है, यह काम उमरिया जिले के मानपुर में बेखौफ तरीके
से चल रहा है, इस मामले में अभी तक परिवहन विभाग कार्यवाही करने के बजाय चुपचाप बैठा है।
ऑटो एवं स्कूली बसों में ठूंसठूंस कर सवारियां भरी जा रही हैं कई ऑटो, मैजिक, बोलेरो, पिकअप, सवारी लेकर रोड
पर घमा चौकड़ी मचाते रहते हैं, कइयों के पास परमिट, फिटनेस और बीमा भी नहीं रहता है, इसके बाबजूद भी सवारी
एवं बुकिंग लेकर रीवा-शहडोल, ब्यौहारी-उमरिया, बरही आदि अन्य जगहों तक ऑटो संचालक के द्वारा नियमों की
धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया है, ऑटो रोड पर दौड़ती रहती है और सवारिया लटकती रहती है, जिस कारण आए दिन
दुर्घटना होती है, यदि सफर के दौरान दुर्घटना हो जाए इसका जिम्मेदार कौन होगा। ऑटो संचालक, मैजिक,
पिकअप,संचालकों द्वारा किराए को लेकर हमेशा यात्रियों को रास्ते मे परेशान एवं अभद्र व्यवहार किया जाता है।
महिलाओं के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाता है, कई बार बीच रास्ते में ही सवारियों को उतार देने की धमकी दी
जाती है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो, पिकअप एवं
मैजिक संचालकों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती हैं जिस पर कलेक्टर डॉ. के.डी त्रिपाठी से जनपेक्षा है कि
ओव्हर लोड एवं सवारियों को लटकते हुए नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed