कोविड-19 की वैक्सीन लगाने लगाने किया जा रहा जागरूक
कोविड-19 की वैक्सीन लगाने लगाने किया जा रहा जागरूक
कटनी ॥ वैक्सीन लगाने का काम चरणबद्ध तरीक़े से प्रारंभ हों चुका है ! प्राथमिकता वाले ग्रुप को सबसे पहले यह वैक्सीन म्यूनिसिपल और दूसरे प्रशासनिक लोग, डॉक्टर्स और चिकित्सा से जुड़े लोग जो कि कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले यह वैक्सीन लगाई गई जिसके बाद 50 साल से ऊपर के और दूसरी बीमारियों से ग्रस्त लोग भी इसी कोविड-19 वैक्सीन कें ग्रुप में लाए गए जिन्हें शुरुआती चरण में ही वैक्सीन लगाने की कोशिश की जा रही है ! जिसमे आज विजयराघवगढ़ छेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, जिला महामंत्री उदयराज सिंह भाजपा युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष मृदुल दिवेदी , मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा, काटी मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह चौहान व अन्य पदाधिकारी उपस्थित में रहे ! भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की डोज उम्र दराज लोगों को लगाने कें लिए जागरूक किया गया , इस अवसर भाजपा कें पदाधिकारियों नें कहा की इतने कम समय में स्वदेशी वैक्सीन बनाने के लिये हमारे वैज्ञानिकों एवं विश्व के सबसे बड़े एवं सफल वैक्सीनेशन अभियान के लिये स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ! वही युवा नेता दिलराज सिंह नें कहा की कोविड-19 की वैक्सीन लगाने कें लिए किसी भी प्रकार का भ्रम नही होना चाहिए ! आइये वैक्सीन लगवायें और भारत को COVID19 मुक्त बनायें।