सफाई व्यवस्था के साथ-साथ जागरूकता गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन।
सफाई व्यवस्था के साथ-साथ जागरूकता गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन।
कटनी ॥ कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के कुशल निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 के अंतर्गत शहर की सुचारू सफाई व्यवस्था एवं सुदंरता के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 की परीक्षा की घडी में जिला व निकाय स्तरीय अधिकारियों की गठित टीम द्वारा अलसुबह से सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग की जाकर व्यवस्थाओं को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप बनानें के प्रयास किये जा रहे है। निगम के स्वच्छता सैनिक भी विभिन्न पालियों के माध्यम से नगर की सफाई व्यवस्था का मोर्चा संभाले सुबह से रात तक जुटे है। उपायुक्त अशफाक परवेज नें बताया कि नगर मे दो पालियों सहित रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगर की सार्वजनिक सडकों, नालियों, जल संरचनाओं, डिवाईडर, पार्क परिसर, मुख्य मार्गो के डस्टबिन की सफाई एवं धुलाई, सार्वजनकि एवं सुलभ शौचालयों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के तहत विगत दिवस नगर के मुख्य व्यवसायिक मार्गो रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग, सराफा बाजार, चांडक चैक से मिशन चैक सहित बस स्टेण्ड परिसर की सफाई का कार्य कराया जाकर कचरे के उठाव का कार्य किया गया। प्रथम पाली की सफाई व्यवस्था के तहत नगर के समस्त मुख्य मार्गो, तिराहों एवं चैराहों पन्ना मोड, गल्ला मंडी गेट के सामनें, पावर हाउस गली, सरला नगर, पहरूआ हनुमान मंदिर के पास, बस स्टेण्ड परिसर, नदीपार मुक्तिधाम परिसर, मिशन चैक, थाना तिराहा, बाजार क्षेत्र गोल बाजार, होटल जी.एस.एस के समानें, बरही रोड, कचहरी चैराहा, बरगवां मुख्य मार्ग, माधवनगर गेट तथा सामनें फाउन्टेंन के पास सफाई तथा रैलिंग की धुलाई, लक्ष्मी चैक, विवेकानंद चैक, भीमराव चैक सहित वेंकट वार्ड में तिवारी गली डाॅ सुब्बाराव गली, सरमन किराना गली की सार्वजनिक सडकों की सफाई, मदन मोहन चैबे वार्ड स्थित आनंद विहार काॅलोनी, बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर मार्ग, संतकवर राम वार्ड चावला चैक से पुत्री शाला तक सार्वजनिक सडक सफाई सहित नगर के मुख्य मार्गो के डिवाईडरों की सफाई का कार्य कराया गया। नगर की नालियों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए चन्द्र शेखर आजाद वार्ड स्थित आजाद चैक सुलभ काम्पलेक्स के पीछे एवं बाबली टोला के पीछे की नालियों की सफाई, कावस जी वार्ड शमशान भूमि रोड एवं सुलभ काम्पलेक्स के सामने ंवाले नाले की सफाई सहित नगर के अन्य वार्डो के छोटे एवं बडे नाले नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।
स्वच्छता जागरूकता के प्रयास अनवरत जारी।
स्वच्छ सर्वेक्षण की गतिविधयो ंसे नगारिकों को अवगत कराकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा नगर की सफाई व्यवस्था में नागरिकों का सहयोग प्राप्त करनें के प्रयास निरंतर किये जा रहे है। घरों से निकलनें वाले गीले एवं सूखे कचरे को दो डस्टबिन में रखकर निगम के कचरा संग्रहरण वाहन में ही देनें तथा गीले कचरे से घर पर ही जैविक खाद बनाकर खाद का उपयोग गमलों या बगिया में करनें का संदेश भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। रोजाना विभिन्न माध्यमों प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक, जागरूकता रैली, वाल पेंटिंग, स्पाट पेंटिंग से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जाकर नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करनें की अपील की जा रही है।