दीवाल लेखन कर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
चन्नौड़ी। कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बुढार द्वारा कोरोना वायरस की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से भी कोरोना वॉलिंटियर्स अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विकासखंड बुढार के 250 से अधिक लोगों ने पंजीयन किया है एवं ग्राम में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों सीएमसीएलडीपी छात्रों स्वैच्छिक संगठनों द्वारा इस अभियान से जुड़कर दीवार लेखन, मास्क लगाने, कोविड 19 गाइडलाइंस के नियमो का पालन करने के साथ गांव में 45 वर्ष के ऊपर आयु के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर में ले जाकर वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है, उक्त अभियान विकासखंड समन्वयक रविंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में मेंटर्स प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों द्वारा जन जागरूक किया जा रहा है।
इस सम्बंध में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय द्वारा बताया गया कि हमारे जिले के सभी विकास खण्डों में कोविड-19 के रोकथाम हेतु शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने का कार्य हमारे जन अभियान परिषद की सभी समितिया, मेंटर्स, बीएसडब्लू के छात्रों द्वारा गाँव-गाँव मोहल्ले पर जाकर दीवाल लेखन, मास्क लगाने, इस महामारी से बचने के सुझाव दिये जा रहे है।