पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में थाना माधवनगर में जागरूकता अभियान का आयोजन

0

पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में थाना माधवनगर में जागरूकता अभियान का आयोजन
कटनी।। जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डायमंड स्कूल के करीब 100 से अधिक छात्रों को जागरूकता अभियान में शामिल किया। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति, जनसेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, कानून के प्रति सम्मान उत्पन्न करना और उन्हें समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों कों पुलिस कार्यप्रणाली और भर्ती प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गईं, छात्रों को पुलिस भर्ती प्रक्रिया, विभिन्न रैंकों के कार्यों और पुलिस की समाज में भूमिका के बारे में जानकारी दी गई, जिससे उनके मन में पुलिस सेवा के प्रति रुचि और समझ विकसित हो सके। छात्रों को थाना परिसर का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें पुलिस कार्यप्रणाली का परिचय मिला। इस दौरान हवालात की कार्यप्रणाली और हथकड़ी के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को यातायात नियमों के पालन के महत्व पर जागरूक किया गया। सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के फायदों पर चर्चा की गई ताकि वे सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें। छात्रों को साइबर सुरक्षा से संबंधित सावधानियों के बारे में बताया गया, जैसे कि ओटीपी साझा न करना, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना और साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय। उन्हें इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने का महत्व भी समझाया गया। पुलिस सेवा में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया और इस क्षेत्र में भविष्य निर्माण के विभिन्न अवसरों पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक प्रतीक्षा चंदेल, उपनिरीक्षक दीपू कुशवाहा, प्रधान आरक्षक निलेश दुबे, आशीष श्रीवास, सोमनाथ शर्मा, दान बहादुर, और अविनाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed