दागना कुप्रथा के लिये चलाए जागरूकता अभियान : कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में खराब ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कर उसे बदलने की कार्यवाही करें, जिससे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दागना कुप्रथा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए और गांव-गांव भ्रमण कर नवजात शिशुओं की निमोनिया सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में संचालित विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन गुणवत्तायुक्त होना चाहिए तथा मैदानी अधिकारी सतत रूप से स्कूलों का भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी पात्र हितग्राहियों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें एवं विभागों द्वारा यात्रा के दौरान स्टॉल लगाए जाए। बैठक में कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारी केा निर्देश दिए कि नल जल योजना के तहत घर-घर पानी सुगमता से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए व नल जल योजना के तहत किये गए कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने विभागवार सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियो एक्का, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविन्द शाह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।