ठगी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, ढीमरखेड़ा पुलिस का ग्राम चौपाल अभियान

0

ठगी से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, ढीमरखेड़ा पुलिस का ग्राम चौपाल अभियान
कटनी/ढीमरखेड़ा।। अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षित समाज निर्माण के उद्देश्य से कटनी जिले की पुलिस द्वारा व्यापक जन-जागरूकता अभियान के तहत ग्राम चौपाल की शुरुआत की गई है। अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में कानून पालन, सुरक्षा एवं अपराध रोकथाम के प्रति सजगता बढ़ाना है।
इसी क्रम में थाना ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम बंधी कला में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान में ही ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे ने खिलाड़ियों एवं ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए साइबर ठगी से बचाव, यातायात नियमों के पालन एवं नशा मुक्ति के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेन-देन से पूर्व सतर्क रहें। साथ ही उन्होंने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर साझा करते हुए नागरिकों से आग्रह किया कि गांव में होने वाली किसी भी अवैधानिक गतिविधि की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः सुरक्षित रखी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा नशा मुक्ति एवं ड्रग्स विरोधी संदेश, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, आपातकालीन हेल्पलाइन 112, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, ट्रैफिक नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग तथा फेक न्यूज और अफवाहों से बचने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि अथवा अपराध की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 100/112 या नजदीकी थाने में दें। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के सहयोग से ही सुरक्षित वातावरण एवं अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव है। यह जन-जागरूकता अभियान आगामी दिनों में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed