जिला चिकित्सालय अनूपपुर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यशाला हुई 

0

गिरीश राठौड़

अनूपपुर/विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिसंबर को जिला एड्स नियंत्रण इकाई, जिला अनूपपुर के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय से प्रातः 10 बजे जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस जन जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. के.अवधिया, जिला नोडल अधिकारी डॉ. एस. सी.रॉय एवं सिविल सर्जन डॉ. एस. आर.परस्ते ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुई। रैली के पश्चात जिला चिकित्सालय अनूपपुर के स्व-सहायता भवन में एच.आई.वी./एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. के.अवधिया ने कहा कि एड्स आज के आधुनिक समय की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। एचआईवी एक प्रकार के जान लेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है, इसे मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्युनो डेफिशिएंसी वायरस के नाम से जाना जाता है।दुनिया भर में एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।-

नोडल अधिकारी डॉ. एस. सी.रॉय ने बताया कि (एचआईवी) संक्रमित रक्त चढ़ाने से, (एचआईवी) संक्रमित व्यक्ति के सुई का इस्तेमाल करने से एवं (एचआईवी) संक्रमित मां से बच्चे में होता है, तथा स्वास्थ्य संबंधी कर्मचारी भी इससे संक्रमित हो सकते हैं। बचाव के लिए हमेशा नए सुई का इस्तेमाल करें, रक्त को चढ़ाने से पहले (एचआईवी) जांच कराए श्री राय ने आगे बताया  कि एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। एड्स आज के आधुनिक समय की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। एचआईवी एक प्रकार के जान लेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है, इसे मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्युनो डेफिशिएंसी वायरस के नाम से जाना जाता है मंच पर मंचासिन डॉक्टर  एस आर पी द्विवेद सिविल सर्जन डॉक्टर एस. आर.परस्ते, अन्य वरिष्ठ चिकित्सक एव विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता-गण द्वारा एड्स दिवस पर अपने उद्बोधन दिया| इसके पश्चात् कार्यशाला में एचआईवी/एड्स विषय पर तात्कालिक भाषण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया।एचआईवी/एड्स जागरूकता एवं एचआईवी/एड्स संक्रमितों एवं प्रभावितों के प्रति व्याप्त भेदभाव की रोकथाम का संदेश देने हेतु 01 दिसम्बर की संध्या के समय 06.00 बजे जिला चिकित्सालय अनूपपुर से केैण्डल मार्च निकाला गया

जो मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुआ। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी/एड्स जागरूकता पखवाडा (01 से 15 दिसंबर 2023) के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिलें के विकाखण्डों में भी जन जागरूकता कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है एवं किया जाएगा।

कार्यशाला में जिला एड्स इकाई से आई.सी. टी.सी. परामर्शदाता राहुल सिंह चंदेल, राजीव कुमार द्विवेदी, श्यामवती पेंद्रम, लैब टेक्नीशियन कविता गुप्ता एवं एसटीआई परामर्शदाता, पार्टनर एनजीओ लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना, सीएससी विहान, स्वेतना परियोजना, नर्सिंग महाविधालयों/शैक्षणिक संस्थाओं से छात्र-छात्राएं तथा अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed