स्वर्ग की तरह सजी अयोध्या: नमन

0

शहडोल। 17 जनवरी की सुबह तकरीबन 8 बजे शहडोल के विराट मंदिर से अयोध्या की ओर रवाना हुए नमन राजपूत 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच गए थे, उन्होंने अयोध्या में रामकृष्ण धर्मशाला जिसे आश्रम कहा जाता है, वहां अपना डेरा जमाया है और अब राम लला के दर्शन करके वह वापस लौटेंगे। नमन राजपूत ने बताया कि वह 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच चुके थे और उन्होंने स्नान करने के बाद पैदल-पैदल पूरी अयोध्या को घूमा। इसके बाद उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को सुबह से ही साइकिल उठाकर आधी अयोध्या का भ्रमण कर लिया है। इन्होंने बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था काफी है, लेकिन साइकिल से घूमते समय पुलिस के लोग आई कार्ड देखकर उनको कुछ नहीं बोला। नमन का कहना है कि यहां का माहौल पूरी तरह से स्वर्ग जैसा नजारा दिख रहा है, ऐसा लग रहा है मानव त्रेता युग में हम आ चुके हो देश और विदेश के लोग यहां पहुंच रहे हैं। इन्होंने बताया कि अयोध्या के लोग काफी खुश है और वह लोगों का स्वागत करने के लिए आतुर हैं। नमन ने कहा कि सुबह से हनुमान गढ़ी सहित कई मंदिरों का भ्रमण कर लिया है, रात्रि में यहां होने वाले कार्यक्रम को देखेंगे। इसके बाद 22 जनवरी को शहडोल के 11 अलग-अलग मंदिरों से जो दीपक लेकर गया हूं, उसे जलाऊंगा। इनका कहना है कि 22 जनवरी को मौका मिला तो गर्भ गृह में स्थापित भगवान के दर्शन करूंगा, नहीं तो दूसरे दिन या फिर जब तक दर्शन नहीं करूंगा वहां से वापसी नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि नमन राजपूत शहडोल के एसपी बंगला के पीछे रहते हैं, बचपन से ही इन्हें साइकिल चलाने का शौक था और बचपन में साइकिल से ही शहर के मंदिरों को जाया करते थे। कोरोना काल में उनकी रुचि साइकिल के प्रति और बढ़ गई और इसके बाद आज यह अपनी साइकिल से ही शहडोल से अयोध्या तक की दूरी तय करके पहुंच चुके हैं । शहडोल से इनका सफर रीवा में रुका। रीवा से फिर प्रयागराज और प्रयागराज से सीधे अयोध्या धाम पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed