आयुष्मान ग्राम सभाओं का आयोजन के साथ 3 लाख से अधिक कार्डों का होगा वितरण। कलेक्टर ने घर-घर आमंत्रण देने के लिए निर्देश

0

आयुष्मान ग्राम सभाओं का आयोजन के साथ 3 लाख से अधिक कार्डों का होगा वितरण। कलेक्टर ने घर-घर आमंत्रण देने के लिए निर्देश


कटनी ॥ प्रधानमंत्री द्वारा 27 जून को शहडोल में आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सिकल सेल ऐनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 के शुभारंभ किये जाने के अवसर पर कटनी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान ग्राम सभा के नाम से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने आयुष्मान ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहडोल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट करने और ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आयुष्मान योजना के हितग्राहियों को पीवीसी कार्ड वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। श्री प्रसाद ने ग्राम सभाओं के व्यवस्थित आयोजन हेतु अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपा है। जिले में तीन लाख 700 से अधिक पी वी सी आयुष्मान कार्डों का वितरण किया जाएगा। पीवीसी कार्ड वितरण करते समय हितग्राहियों की ई-केवायसी ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा की जायेगी। विशेष ग्राम सभाओं में आयुष्मान योजना से लाभांवित हितग्राहियों द्वारा अपने अनुभव साझा किये जायेंगे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के सभी हितग्राहियों के नामों का वाचन करने तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभों की जानकारी आमजन को देने की हिदायत दी है। आयुष्मान ग्राम सभाओं के आयोजन के एक दिन पहले स्थानीय नागरिकों को ग्राम सभा में उपस्थित होने घर-घर जाकर आमंत्रित किया जायेगा। आयुष्मान ग्राम सभाओं के समापन पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जायेगा। इसमें उन लाभार्थियों के हस्ताक्षर होंगे, जिनका आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार हुआ है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा है कि जिले में प्रभावी ग्राम सभायें आयोजित करने वाली दस ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहडोल में शुभारंभ किये जाने के अवसर पर 27 जून को जिले की सभी नगरीय निकायों क्रमश: नगरनिगम कटनी और नगर परिषद कैमोर ,बरही और विजयराघवगढ़ में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed