बी. प्रशांत नायडू ने किया जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का नाम रौशन।

जीपीएम – गौरेला निवासी बी. राजेश्वर राव के पुत्र बी. प्रशांत नायडू को देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT KANPUR) में MS by research in cognitive science में प्रवेश मिला है।
प्रशांत नायडू जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के चुनिंदा छात्रों में से हैं जिन्होंने परस्नातक स्तर पर IIT में प्रवेश प्राप्त किया है।
इनके चयन होने पर परिवार सहित पूरा जिला प्रसन्न होकर इनको बधाईयां दी और नगरवासियों ने गौरांवित क्षण बताया।