रीठी में हुई पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक
रीठी में हुई पिछड़ा वर्ग समाज की बैठक
कटनी/रीठी। रविवार को खजुराहों लोकसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पिछड़ा वर्ग) अध्यक्ष इस्तेयाक अहमद का रीठी आगमन हुआ। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में इस्तेयाक अहमद की उपस्थिति में पिछड़ा वर्ग समाज की कार्यकारिणी गठित कर नियुक्त कार्यकर्ताओ को मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मारूफ अहमद हनफी, कटनी जिला असंगठित कामगार अध्यक्ष महेन्द्र जैन द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर दायित्व सौंपे गये। जिसमें खजुराहों लोकसभा क्षेत्र में शब्बीर खान एडवोकेट को उपाध्यक्ष, रोशन पटेल को संगठन सचिव, विष्णु विश्वकर्मा, कैलाश पटेल को सचिव, रामकिशोर पटेल रज्जू पटेल धनीराम पटेल, गंगाराम चक्रवर्ती को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पदभार दिया गया।इस दौरान सतीश राय राजीव गांधी पंचायती राज रीठी ब्लाक अध्यक्ष, गोविन्द सिंह,खगेश नामदेव, नैय्यर कुरैशी, संतोष चक्रवर्ती,नावेद खान सहित अन्य जन उपस्थित थे।