झर्रा टिकुरिया क्षेत्र के मोहल्ले के बादमाशो ने रंगदारी दिखाने एक घर में फेका बम,पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

झर्रा टिकुरिया क्षेत्र के मोहल्ले के बादमाशो ने रंगदारी दिखाने एक घर में फेका बम,पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
कटनी।। जिले के रंगनाथ थाना अंतर्गत झर्रा टिकुरिया क्षेत्र के मोहल्ले मे बादमाशो नें एक के बाद एक दो बम फेंके और फरार हो गया. झर्रा टिकुरिया क्षेत्र इलाके में बमबारी की वारदात का यह वीडियो तेजी से वायरल हों रहा है जिसकी जानकारी पुलिस को भी लग चुकी है। ((halehulchal. in इस वीडियो के सत्यता की पुस्टि नहीं करता है।)) पुलिस पुरे मामले की जांच मे जुट गईं है। वही इस घटना के कारण दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक,अज्ञात तत्वों ने प्रिंस वंशकार के घर मे रंगदारी दिखाने घर में एक के बाद एक बम फेंका और फिर दहशत का माहौल बना दिया. ((halehulchal. in इस वीडियो के सत्यता की पुस्टि नहीं करता है।)) यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर से बदमाशो को चिन्हित किया है और तलाश मे जुट गईं है। ((halehulchal. in इस वीडियो के सत्यता की पुस्टि नहीं करता है।))वायरल वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है।.