‘‘आपके द्वार-आयुष्मान’’ अभियान के तहत न्यायालय परिसर से निकाली गई बाईक रैली, जिला न्यायाधीश श्री उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना

0

‘‘आपके द्वार-आयुष्मान’’ अभियान के तहत न्यायालय परिसर से निकाली गई बाईक रैली, जिला न्यायाधीश श्री उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना

 

कटनी – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्यामाचरण उपाध्याय, मार्गदर्शन में एवं संजय कस्तवार अतिरिक्त जिला न्यायाधीश/सचिव तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक दिशा-निर्देशन में बुधवार को जनजागरुका के उद्देश्य से बाईक रैली निकाली गई। नालसा गरीबी उन्मूलन के लिये विधिक सेवा योजना 2015 अंतर्गत गरीब एवं लाचार व्यक्तियों के निःशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान निरामयम योजना अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु एवं आम जनता को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से इस बाईक रैली को जिला न्यायालय परिसर कटनी से जिला न्यायाधीश श्री उपाध्याय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। जिसके बाद यह बाईक रैली जिला चिकित्सालय कटनी पहुंचकर सम्पन्न हुई। उक्त जागरूकता रैली के शुभारंभ अवससर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहै। इस जन-जागरूकता बाईक रैली में समस्त न्यायाधीशगण, कमिश्नर नगर निगम, सीएमएचओ कटनी, पैरालीगल वालेंटियर्स, पैनल अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण को मिलाकर लगभग 200 से अधिक बाईक चालकों ने सहभागिता की।उक्त बाईक रैली द्वारा जिला न्यायालय परिसर से जिला चिकित्सालय तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम जनता से अपील की गयी कि वे अपना आयुष्मान ई-कार्ड यथाशीघ्र निःशुल्क 01 मार्च से 31 मार्च 2021 तक बनाये जाने हेतु जिला चिकित्सालय अथवा अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में पहचानपत्र तथा समग्र आईडी के साथ संपर्क करे। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया, जिसमें आने वाले हितग्राहियों की सहायता के लिये पैरालीगल वालेंटियर्स अरविन्द गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।बाईक रैली के अतिरिक्त आटो वाहन में साउण्ड सिस्टम एवं माईक लगाकर आयुष्मान योजना संबंधी ऑडियो जिंगल का प्रसारण किया भी गया। आयुष्मान योजना संबंधी ऑडियो जिंगल का प्रसारण नगर निगम से संचालित समस्त स्वच्छता वाहनों के माध्यम से संपूर्ण कटनी शहर एवं ग्राम पंचायतों में सीईओ जनपद पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed