गीता जयंती सौर्य दिवस पर बजरंग दल नें निकाली विशाल सौर्य पथ संचलन
♦गीता जयंती सौर्य दिवस पर बजरंग दल नें निकाली विशाल सौर्य पथ संचलन
कटनी ॥ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गीता जयंती सौर्य दिवस पर बजरंग दल की राष्ट्रीय संयोजक की उपस्थिति में रविवार को विशाल सौर्य संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सौर्य संचालन का प्रारंभ कटनी की मुख्य रेलवे स्टेशन श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ अहिंसा तिराहा पहुंचा. एसबीआई तिराहा से होते हुए पुरानी कचहरी. रानी लक्ष्मीबाई चौराहा से होता हुए सुभाष चौक से साधुराम स्कूल प्रांगण में पहुंचा जहां पर कार्यक्रम का समापन किया गया । सौर्य संचालन का शहर के प्रमुख मार्गों में पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान शौर्य दिवस पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनोंरिया ने अपना वक्तव्य दिया॥ कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल दुबे , आनंद चतुर्वेदी , अनिकेत मौर्य, राहुल तिवारी सहित बजरंग दल के प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।