बाला कश्यप चौथी बार, कैलाश बाबा साठेय दूसरी बार और अफसर खान बनें उपसरपंच।

जीपीएम – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज उपसरपंच चुनाव में ग्राम पंचायत तेंदुमुड़ा के उपसरपंच पद पर वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता बाला प्रसाद कश्यप चौथी बार उपसरपंच निर्वाचित हुए, बाला प्रसाद कश्यप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कोरबा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि भी हैं। इनके कुशल मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत तेंदुमुड़ा में पांचवीं बार सरपंच भी निर्वाचित हुए हैं।
इसी प्रकार ग्रामपंचायत गोरखपुर से अफसर खान उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं। ग्राम पंचायत केंवची से कैलाश बाबा साठेय कुक्कू ने दूसरी बार उपसरपंच पद पर विजय प्राप्त की है।