प्रायश्चित दिवस के रूप में मनाया गया बापू शहादत दिवस

शहडोल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी बापू शहादत दिवस कार्यक्रम प्रायश्चित दिवस के रूप में जिला के बुढ़ार ब्लॉक पड़रिया ग्राम पंचायत के भमरहा गांव में 11 बजे एकादशी व्रत के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत पड़रिया के सरपंच प्रतिनिधि नेमीचंद, ग्राम पंचायत उप सरपंच राष्ट्रीय संगठन के अशोक पटेल, शिक्षक और सर्वोदय कार्यकर्ता शंकरलाल पटेल, बाल्मिक, रमन शर्मा, राम रतन, जोहन, लखन, बुद्धसेन, अशोक जायसवाल सहित पड़रिया एवं भंवरा गांव के लोग एवं छात्र उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा सहित कार्यक्रम को संपन्न कराने में राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व प्रांतीय संयोजक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण की भूमिका रही।