बरही पुलिस ने पकड़ा अवैध कट्टा जिंदा कारतूस सहित कट्टा बनाने की फैक्ट्री
बरही पुलिस ने पकड़ा अवैध कट्टा जिंदा कारतूस सहित कट्टा बनाने की फैक्ट्री
कटनी ! पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे लगातार अवैध रूप से संचालित गतिविधियो पर धर पकड़ करने में निर्देशो के तारतम्य मे 01 जुलाई को मुखनीर की सूचना पर अमरपुर रोड पर बुद्धसेन विश्वकर्मा निवासी रामनगर सतना को लाल रंग की मोटर सायकल के साथ रोका गया उसके पास रखे बैग चेक किया जो उसमे अवैध देशी 12 बोर का कट्टा उसमे फसा जिंदा 12 बोर TE का कारतूस था जो मौके पर 25/27 आर्स एक्ट मे आरोपी बुद्धसेन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया आरोपी बुद्धसेन व्दारा बताया गया कि वह कट्टा बनाता है उसका समस्त कट्टा बनाने का सामान रामनगर के ग्राम मड़खरा मे रखा हुआ है आरोपी बुद्धसेन के बताये अनुसार थाना रामनगर के ग्राम मड़खरा जाकर उसके बताये अनुसार निशादेही पर एक ग्रान्डर मशीन , एक बेल्डिग मशीन , वाइस लोहा दबाने की मशीन , जिंदा 12 बोर का कारतूस पकड़ा गया! आरोपी बहुत शातिर था जो पुलिस हिरासत से भागा पर उसे तत्काल ग्राम सहजना थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा से गिरफ्तार भी किया गया आरोपी बुद्धसेन व्दारा और भी लोगो के नाम बताये है जिनकी जाँच जारी है । उपरोक्त समस्त कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संदीप मिश्रा के निर्देशन मे थाना प्रभारी बरही निरी.संदीप अयाची , प्र.आर .219 अजय पाठक , प्र.आर .286 महेश प्रताप सिंह , आर.क्र .705 सौरभ पटेल , आर.क्र .64 अजीत सिंह , आर.क्र .18 रोहित सिंह की सक्रिय भूमिका रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा टीम को पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है ।
रिपोर्ट :-दिलीप शुक्ला !