बरही पुलिस की अवैध गांजा तस्करी एवं शराब के विरुद्ध सख्त कार्यवाही

बरही पुलिस की अवैध गांजा तस्करी एवं शराब के विरुद्ध सख्त कार्यवाही
कटनी।। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करतें हुए आरोपी रैंडम आदिवासी पिता जाहिर आदिवासी उम्र 47 साल निवासी खिरहनी थाना बरही को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी साथ मे लिए साड़ी की गठरी की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा लगभग 07 किलो 500 ग्राम कीमती करीब 90,000 रूपए का मिला। आरोपी के विरुद्ध NDPS ACT के तहत् कार्यवाही की गयी। इस प्रकार मुखबिर की सूचना के आधार पर बरही पुलिस ने महिला आरोपी सहबनी पारधी पति साहुल पारधी उम्र 22 साल निवासी खिरहनी थाना बरही के कब्जे से हाथभट्टी की अवैध कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती लगभग 24,000 रुपए की जप्त कर धारा 34(2) आब.अधि.के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया। उक्त सभी कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन ओर मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस स्टॉफ के साथ की गईं।