बरही पुलिस नें की अवैध शराब पर कार्रवाई
बरही पुलिस नें की अवैध शराब पर कार्रवाई
कटनी ॥ बरही थाना छेत्र में पुलिस कों मुखबिर सें दिनांक 08/06/2021 को सूचना मिली कि ग्राम हरतला मन रोड़ के पास एक मोटर सायकल में अवैध रूप से देशी कच्ची महुआ शराब लेकर बरही तरफ आ रहे है! इस संबन्ध में थाना प्रभारी संदीप अयाची थाना बरही व्दारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी , अतिरिक्त पलिस संदीप मिश्रा , एस.डी.ओ.पी. विजयराघवगढ शिखा सोनी को अवगत कराया गया व उनके निर्देशन में व थाना प्रभारी संदीप अयाची के आदेश से मौके पर टीम गठित कर स्टाफ को रवाना किया गया । जो मौके पर स्टाफ के साथ पहंचकर नाका बंदी की गई । जो हरतला तरफ मो.सा. MP – 21 – MM – 0724 आते हये दिखी जिस मखबिर व्दारा बताये हये नम्बर मो.सा. MP – 21 – MM – 0724 को चेक किया गया । जो सही पाया गया.उक्त मोटर सायकल को समक्ष गवाही के एक बोरा में रखे चार गुम्मो की तलासी ली गई । जो चारो FILET 15 15 लीटर देशी हाथ भट्टी महआ शराब मिली । जो आरोपी राम सिंह गोड पिता हेतराम सिंह गोड उम्र 32 वर्ष एवं सरेश सिंह गोंड पिता मान सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी ग्राम हदरहटा थाना बरही जिला कटनी उक्त शराब के संबंध में वैध लायसेंश पूछा गया जो न होना बताये एवं मोटर सायकल के शराब परिवहन करना बताये , समक्ष गवाहो के जप्त कर मौके पर सील बंद की गई एवं प्रथम दृष्टया अपराध धारा ( 312 ) आय.एक्ट का पाये जाने से उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरी . थाना प्रभारी संदीप अयाची , प्र.आर .384 साकत , आर .62 संजय सिंह , आर .562 अखिलेश गर्ग की सराहनीय भूमिका रही ।