सावधान, मत भरना फर्राटा, पकड़ लेगी स्पीड रडार गन, कटनी पुलिस अधीक्षक ने शुरू की स्पीड रडार गन से ओवरस्पीड वाहनों की जांच
सावधान, मत भरना फर्राटा, पकड़ लेगी स्पीड रडार गन, कटनी पुलिस अधीक्षक ने शुरू की स्पीड रडार गन से ओवरस्पीड वाहनों की जांच
कटनी ॥ पुलिस मुख्यालय से उपलब्ध कराई गई स्पीड रडार गन का हुया शुभारंभ कटनी पुलिस अधीक्षक ने शुरू की स्पीड रडार गन से ओवरस्पीड वाहनों की जांच पुलिस विभाग के कप्तान मयंक अवस्थी द्वारा थाना यातायात को मिली स्पीड रडार गन की शुरुआत की गई। तेज गति से वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाने की पुलिस से कवायद शुरू कर दी है। ऐसे वाहनों को यातायात पुलिस स्पीड रडार गन की सहायता से पकड़ेगी। सड़क हादसे होने पर आमतौर से यह देखने में आता है कि इसका कारण तेज गति से वाहनों का संचालन या यातायात नियमों का उल्लंघन है। हादसों पर लगाम के लिए यातायात पुलिस ने स्पीड रडार गन का सहारा लेना शुरू किया है। बड़े नगरों में इसका प्रयोग शुरू हो चुका है। जिले से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। यहां वाहन तेज गति से दौड़ाए जाते हैं। आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। इसी के साथ जिले के अन्य मार्गो पर भी चार पहिया वाहन तेज गति से दौड़ाए जाते हैं। स्पीड रडार गन के माध्यम से पुलिस ऐसे वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। एसपी मयंक अवस्थी ने कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर डेमो देते हुए स्पीड गन के डेमो पर ही 23 से ज्यादा वाहनों की गाड़ी ओवर स्पीड पाई गई. जिसमें बाइक, कार से लेकर बड़े-बड़े ट्रक शामिल रहे… इन सब के बीच बिना हेलमेट लगाए एक एएसआई भी एसपी की डेमो दौरान फँस गए। इनकी रफ्तार तो ठीक थी लेकिन हेलमेट गयाब था जिस पर तत्काल 500 का चालान काटा गया… एसपी मयंक अवस्थी की माने तो ज्यादा सड़क हादसे की वजह गाड़ियों का ओवर स्पीड है जिन्हें नियंत्रण करने के लिए स्पीड गन मशीन का इस्तेमाल करेंगे तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की साथ ही साथ यातायात प्रभारी को लगातार भिन्न भिन्न मार्गो पर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया । कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक शशीकांत शुक्ला, थाना प्रभारी कुठला, विजयराघवगढ़, स्लीमनाबाद, रंगनाथनगर तथा यातायात उपस्थित रहे।